23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट हाउस में चोरी करते तीन गिरफ्तार

बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में सूरज सोय के टेंट हाउस में चोरी करते तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ाये युवकों में बांसगोड़ा निवासी मनीष होनहागा, प्रेम संतोष मिंज व शिव लाल मुर्मू शामिल हैं. तीनों युवक टेंट हाउस में घुस कर दिन दहाड़े टेबल चोरी कर रहे थे. स्थानीय […]

बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में सूरज सोय के टेंट हाउस में चोरी करते तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ाये युवकों में बांसगोड़ा निवासी मनीष होनहागा, प्रेम संतोष मिंज व शिव लाल मुर्मू शामिल हैं. तीनों युवक टेंट हाउस में घुस कर दिन दहाड़े टेबल चोरी कर रहे थे. स्थानीय लोगों तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.मारपीट कर रंगदारी की मांगबोकारो. माराफारी के ग्राम डुमरों निवासी फिरोज अंसारी से कुछ लोगों ने जमीन संबंधी विवाद में मारपीट कर रंगदारी की मांग है. घटना की प्राथमिकी माराफारी थाना में दर्ज करायी गयी है. गांव के ही ताजमुन अंसारी, रज्जाक अंसारी, ताहीर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, जायीला खातून, नासीमा खातून को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर मारपीट कर जमीन पर चल रहे काम बंद करा देने व रंगदारी के रूप में 15 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें