22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद क्लब हंगामा में डीसी ने मांगी रिपोर्ट

नववर्ष के जश्न की मांगी वीडियो रिकॉर्डिग धनबाद : धनबाद क्लब का मामला गरमाने लगा है. उपायुक्त सह क्लब अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को क्लब की मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई. कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामा […]

नववर्ष के जश्न की मांगी वीडियो रिकॉर्डिग
धनबाद : धनबाद क्लब का मामला गरमाने लगा है. उपायुक्त सह क्लब अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को क्लब की मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई.
कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामा पर गहन चर्चा की गयी. वीडियो रिकॉर्डिग व फुटेज की बारीकी से जांच की गयी. निर्णय लिया गया कि भविष्य में क्लब में जो भी कार्यक्रम होंगे उसमें बिना पास के इंट्री नहीं ली जायेगी. बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार भी आनेवाले थे. लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके. बैठक में सचिव संजीव बियोत्र, वरीय उपाध्यक्ष डॉ पीके चटर्जी, कोषाध्यक्ष अशोक चौरसिया सहित उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में हुआ समझौता
बैठक में गुरुवार को हंगामा करनेवाले युवक भी आये हुए थे. मैनेजिंग कमेटी के बीच समझौता हुआ. दोनों गुट ने अपनी-अपनी बात रखी. दोनों गुटों की बातों की रिकॉर्डिग की गयी. पूरी रिपोर्ट उपायुक्त सह क्लब अध्यक्ष उपायुक्त को सौंपी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें