धनबाद: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली के तत्वावधान में पांच जनवरी 2015 से आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय अंतर विवि यूथ फेस्टिवल में कुल 24 इवेंट होंगे. सभी इवेंट मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार, बेसिक साइंस भवन, केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित किये जायेंगे.
नौ जनवरी तक जारी रहनेवाले इस फेस्टिवल में पांच जनवरी को सुबह 10 बजे विभिन्न विवि के प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक जुलूस निकाली जायेगी. दिन के साढ़े 11 बजे आर्यभट्ट सभागार में फेस्टिवल का उदघाटन किया जायेगा.
शाम चार बजे से रात आठ बजे तक क्लासिकल डांस, फोल्क/ट्राइबल डांस होगा. इसके बाद छह जनवरी को सुबह 10 बजे क्लासिकल वोकल (सोलो), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल (सोलो), लाइट वोकल इंडियन, ग्रुप सांग इंडियन का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में होगा. बेसिक साइंस भवन में क्ले मॉडलिंग, कोलाज व रंगोली का आयोजन होगा. शाम सात बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सुर संध्या का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में होगा. सात जनवरी को सुबह 10 बजे से आर्यभट्ट सभागार में वन एक्ट प्ले, माइम, मिमिकरी, स्किट का आयोजन होगा.
बेसिक साइंस भवन में दिन के साढ़े 10 बजे से पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स, काटरूनिंग का आयोजन होगा. इसी दिन साढ़े 10 बजे से केंद्रीय पुस्तकालय में डिबेट, इलोकेशन व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. क्विज का आरंभिक राउंड केंद्रीय पुस्तकालय में सुबह नौ बजे से होगा. शाम सात बजे से आर्यभट्ट सभागार में विभिन्न विवि से आये प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. आठ जनवरी को सुबह 10 बजे से आर्यभट्ट सभागार में फोल्क ऑर्केस्ट्रा, ग्रुप सांग (वेस्टर्न), वेस्टर्न वोकल (सोलो), वन एक्ट प्ले का आयोजन किया जायेगा. बेसिक साइंस भवन में इंस्टालेशन व स्पॉट फोटोग्राफी का आयोजन किया जायेगा. इस दिन भी शाम सात बजे से विभिन्न विवि से आये प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे. नौ जनवरी को सुबह 10 बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा.