धनबाद: पार्क मार्केट में मंगलवार की शाम आरपीएफ और धनबाद पुलिस में ठन गयी. दोनों तरफ से अधिकारी जुटे. इलाके-इलाके की बात है. यहां भारी धनबाद पुलिस ही पड़ी. आरपीएफ की एक न चली.
क्या है मामला: पार्क मार्केट विवेकानंद चौक के समीप टाइगर जवान वाहन चेकिंग कर रहे थे. शाम सात बजे आरपीएफ के वरीय कमांडेंट के चालक का पुत्र बाइक पर ट्रिपल राइडिंग थी. टाइगर जवानों ने उन्हें रोका व कागजात की मांग की. तीनों हत्थे उखड़ गये. धमकी देने लगे. टाइगर जवानों की वरदी उतरवा लेने, कार्रवाई करवाने की धमकी देने लगे. बाइक छोड़ने की जिद करने लगे. मौके पर भीड़ जुट गयी. जवान ने वायरलेस से धनबाद थानेदार को सूचना दी. मौके पर पहुंचे थानेदार से तीनों युवक तैश में बात करने लगे व भिड़ गये. थानेदार की सूचना पर गश्ती दल मौके पर पहुंची. चौक पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. भीड़ हटने को तैयार नहीं थी. पुलिस ने चेतावनी देकर लाठियां बरसायी तो लोग भागने लगे. बाइक सवार तीनों युवक भी नौ-दो ग्यारह हो गये.
बाइक जब्त: चालक पुत्र ने अपने पिता को फोन से घटना की जानकारी दी. पुलिस बाइक जब्त कर थाना लायी है. घटना की सूचना पाकर आरपीएफ कमांडेंट व इंस्पेक्टर डीके सिंह समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि विवाद की कोई बात नहीं है. वरीय कमांडेंट के चालक का पुत्र ट्यूशन पढ़ कर आ रहा था.