बरवाअड्डा: राष्ट्रपति शासन में स्थिति पूरी तरह अराजक हो गयी है. लोग घर में सुरक्षित नहीं हैं, खुलेआम अपहरण हो रहे हैं.
बहू-बेटी की आबरू बचाना मुश्किल हो गया है. ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार रात दुमका से रांची जाने के क्रम में कही. श्री सोरेन बरवाअड्डा स्थित अपहृत प्रदीप मंडल के आवास जाकर उसके पिता रामलाल मंडल से मिले और कहा कि प्रदीप की सकुशल वापसी के लिए राष्ट्रपति के सलाहकार कर बात करेंगे.
पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस की विफल रही है. इस बीच खबर है कि पुलिस ने बिहार से तीन और ओड़िशा से दो लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की विफलता से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.