15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बढ़त बनाये हुए थे मथुरा, अंत-अंत में हारे

धनबाद: टुंडी विस क्षेत्र में जबरदस्त टसल रहा. टुंडी में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो लगातार बढ़त बनाते रहे. उनके समर्थकों को लग रहा था कि झामुमो जरूर जीतेगा. लेकिन अंतत: मथुरा प्रसाद महतो आजसू के राजकिशोर महतो ने हाथों पराजित हो गये. श्री महतो को जब बढ़त मिल रही थी तो दूसरे नंबर पर […]

धनबाद: टुंडी विस क्षेत्र में जबरदस्त टसल रहा. टुंडी में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो लगातार बढ़त बनाते रहे. उनके समर्थकों को लग रहा था कि झामुमो जरूर जीतेगा. लेकिन अंतत: मथुरा प्रसाद महतो आजसू के राजकिशोर महतो ने हाथों पराजित हो गये. श्री महतो को जब बढ़त मिल रही थी तो दूसरे नंबर पर जेवीएम के डॉ सबा अहमद थे, लेकिन 17 वें राउंड के बाद अचानक डॉ सबा तीसरे नंबर पर चले गये. इसके बाद से जो राजकिशोर महतो को बढ़त मिलनी शुरू हुई. वह दूसरे स्थान के बाद अंत में पहले स्थान पर आ गये.

मतगणना स्थल से डॉ सबा ढाई बजे निकल गये. मथुरा प्रसाद महतो साढ़े तीन बजे आये और साढ़े चार बजे चले गये. राजकिशोर महतो पहले पहले राउंड से ही अपने टेंट पर जमे रहे. दोपहर के बाद तीसरे स्थान पर रहने के कारण वह यहां से चले गये जब पता चला कि आगे बढ़े हैं तो फिर शाम को चार बजे आये और सर्टिफिकेट लेकर पौने छह बजे निकले.

मथुरा ने चूड़ा-दही खिला कर विदा किया था मतगणना केंद्र

जेएमएम प्रत्याशी ने बरटांड़ में सभी चुनाव एजेंटों को सोमवार की रात को मछली-भात खिलाया. फिर सुबह सभी को दही चूड़ा खिला कर मतगणना केंद्र भेजा और खुद दिन भर टीवी पर राज्य भर की स्थिति देखते रहे.

मथुरा के लिए लायी माला राजकिशोर को

मतगणना केंद्र के गेट पर सुबह से सिर्फ मथुरा एवं डॉ सबा समर्थक ही नजर आ रहे थे. मथुरा महतो लगातार बढ़त बनाये हुए थे. 17 वें राउंड के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी सी माला लायी. लेकिन जब 20 वें राउंड में वह पीछे जाने लगे तो कार्यकर्ता भी पीछे आ गये. इसी बीच उक्त माला को आजसू समर्थकों ने ले ली और राज किशोर महतो जिंदाबाद का नारा लगाने लगे.

एनडीए की लहर काम आयी : राजकिशोर

टुंडी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले आजसू प्रत्याशी राजकिशोर महतो ने कहा कि निश्चित रूप से टुंडी में पहली बार एनडीए की लहर काम आयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण जीत हुई है. कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही दल की सरकार रहने से क्षेत्र का संपूर्ण विकास होगा. टुंडी का विकास कराने में काफी सुविधा होगी. यहां की जनता की इच्छा के अनुरूप ही टुंडी में विकास का काम होगा. अब हर घर में बिजली रहेगी.

सबका समर्थन मिला : मथुरा

टुंडी से दूसरे नंबर पर रहे पूर्व मंत्री सह जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि जनता का निर्णय शिरोधार्य है. उन्हें सभी लोगों का पूरा समर्थन मिला, इसके लिए आभार. क्षेत्र की जनता के लिए पहले की तरह काम करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें