धनबाद: ‘‘जाड़े की शीतलहरी हो, गरमी की कड़ी धूप हो या फिर बरसात की मूसलाधार वर्षा मौसम की हर बेरूखी को ङोलते हुए लाखों घरों तक अखबार पहुंचाने का काम करते हैं न्यूज पेपर हॉकर्स.
अधिकांश घरों में लोग दिन की शुरुआत अखबार पढ़ कर करते हैं. चाय की चुस्की के साथ अखबार पढ़कर अपने शहर, राज्य, देश और दुनिया की खबरों से लोग अवगत होते हैं. दुर्भाग्य यह कि इन खबरों को लोगों तक पहुंचानेवाले हॉकर कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं.’’ यह बातें सोमवार को समाचार पत्र विक्रेता संयुक्त मोरचा की बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने कही.
बैठक में धनबाद शहर के अलावा झरिया, कतरास, बाघमारा से आये हॉकर बंधुओं ने भाग लिया. कैलाश राव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यदुनाथ मंडल, धरनीधर मंडल, नरेंद्र कुमार आदि खास तौर से मौजूद थे. बैठक में हॉकरों की विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. साथ ही निराकरण पर चर्चा हुई. बैठक में सुखदेव राम, मनोज शर्मा, रजनी पटेल, जीतेन दत्ता, विजय कुशवाहा, श्रवण कुमार, अंकुर मंडल, निमाई मंडल, राजकुमार मंडल, प्रदीप मंडल, अरूण महतो, साहुल सिंह, जीतेंद्र मिश्र, सपन मोदक, प्रवीण मंडल, रामरक्षा सिंह आदि मौजूद थे.