धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिले में इ-राशन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही इ-राशन कार्ड को आधार से लिंक करने को भी कहा है.
सोमवार को समाहरणालय में आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीसी ने सभी प्रज्ञा केंद्रों में इ-राशन कार्ड के लिए डिजिटाइलेजशन कार्य में तेजी लाने को कहा. सभी बीडीओ को कार्ड की इंट्री व वेरीफाय करने वालों का भी नाम देने के लिए कहा गया है. इ-राशन कार्ड के साथ आधार नंबर भी अब लिंक होगा.
ताकि कहीं से भी फर्जीवाड़ा की संभावना नहीं रहे. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में इ-राशन कार्ड के लिए अब तक 7,62,547 आवेदन पड़े हैं. इसमें एपीएल के 4,38,105 तथा बीपीएल के 3,24,442 आवेदन शामिल हैं. जमा आवेदन पत्रों में अब तक बीपीएल के 1,02, 533 का सत्यापन हो चुका है. जिसमें से 85,613 का पीडीएफ तैयार कर हैदराबाद भेजा जा चुका है. इसी तरह एपीएल के 1,68, 190 आवेदन की इंट्री हो चुकी है.