धनबाद. प्राचार्य चाहे कोई रहे, वह चाहती हंै कि कॉलेज ठीक चले. ये बातें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कही. कहा कि उन्हें अपने स्थानांतरण से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह स्पष्ट करना चाहती हैं कि उन्होंने कॉलेज के लिए नैक व एसएसआर में अपनी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी. षड़यंत्र कर नैक के कागजात गायब करा दिये गये. फिर भी 7.7.2014 को कुलपति को सूचना देकर एसएसआर कॉलेज की साइट पर डाल दी. हम यह झूठा आरोप लगाया गया कि हमने एसएसआर एजेंसी से बनवायी है. जबकि 17 दिसंबर को डाली गयी संशोधित एसएसआर रिपोर्ट भी वही है, केवल नाम में परिवर्तन है. डॉ किरण ने कहा कि 14.11.2014 से 22.12.2014 तक वह लंबी मेडिकल लिव पर चली गयी. कुलपति को फोन पर यह भी कहा था कि 5.12.2014 वह लौट आयेंगी. योगदान देने आयी तो विवि ने पहले से चार्ज डॉ मीना को दे रखा था. कहा कि दुख की बात है कि अपने स्थानांतरण की खबर उन्हें चास कॉलेज से मिली. विवि से अब तक कोई पत्र नहीं मिला है.
BREAKING NEWS
एसएसआर रिपोर्ट वहीं, केवल नाम में परिवर्तन : डॉ किरण
धनबाद. प्राचार्य चाहे कोई रहे, वह चाहती हंै कि कॉलेज ठीक चले. ये बातें एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ किरण सिंह ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कही. कहा कि उन्हें अपने स्थानांतरण से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन वह स्पष्ट करना चाहती हैं कि उन्होंने कॉलेज के लिए नैक व एसएसआर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement