17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान के बाद कॉलोनियों का फिर वही हाल

फोटो: माटीगढ़ा कॉलोनी में जमा कचरे का ढेरजगह-जगह गंदगी का ढेर, नालियों की बदबू से जीना दुश्वारबाघमारा. ब्लॉक टू में स्वच्छ भारत अभियान ने जोर पकड़ा, तो लगा कि श्रमिक कॉलोनियों की दशा सुधरने ही वाली है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस व्यापक अभियान का हिस्सा बने. जगह-जगह पर जमा कचरे के ढेर को […]

फोटो: माटीगढ़ा कॉलोनी में जमा कचरे का ढेरजगह-जगह गंदगी का ढेर, नालियों की बदबू से जीना दुश्वारबाघमारा. ब्लॉक टू में स्वच्छ भारत अभियान ने जोर पकड़ा, तो लगा कि श्रमिक कॉलोनियों की दशा सुधरने ही वाली है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इस व्यापक अभियान का हिस्सा बने. जगह-जगह पर जमा कचरे के ढेर को साफ किया गया. सप्ताह भर अभियान जारी रहा. लेकिन जैसे ही अभियान ठंडा पड़ा, माटीगढ़ा व भीमकनाली श्रमिक कॉलोनियों की हालत पहले जैसे ही हो गयी. कॉलोनी में जगह-जगह पर कचरे का ढेर जमा हो गया, जिसकी सफाई की चिंता न तो प्रबंधन को है और न ही असैनिक विभाग जरूरी समझ रहा है. ब्लॉक टू जीएम सोमेन चटर्जी की सख्त हिदायत के बाद भी सफाई कार्य में तेजी नहीं आ रही है. कचरे का ढेर व नालियों से उठ रही बदबू से लोगों का जीना दुश्वार है. लोगों की सुनेंपंसस प्रतिभा सिन्हा बताती हैं कि सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. गंदगी के कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. प्रबंधन सफाई में दिलचस्पी नहीं ले रहा है. यूनियन नेता सुरेंद्र यादव का कहना है कि प्रबंधन के रवैये से स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा बन कर रह गया. कर्मी भरतलाल राय व नंदलाल सिंह ने कहा, सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. गंदगी से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें