धनबाद. गैंग्स ऑफ वासेपुर के कारण सुर्खियों में आये वासेपुर इस बार अपेक्षाकृत शांत रहा. यहां बुलेट नहीं बैलेट का जादू चला. महिलाएं, युवा व बुजुर्ग बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे थे. वासेपुर, नया बाजार, कमर मकदुमी रोड, पांडरपाला, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, न्यू मटकुरिया व अन्य बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान देखने को मिला.सूरज नहीं निकला, निकले वोटरसुबह सात बजे से ही वोटर घर से निकल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे. सुबह पूरी सड़क खाली रही, कुछ मतदान केंद्र पर थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिली. अधिकतर बूथ पर लंबी कतार देखने को नहीं मिली. दोपहर के समय कई मतदान केंद्र खाली खाली दिखे. भूली बस्ती स्थित बूथ संख्या 35 व 36 में वोटरों का उत्साह देखने लायक था. भूली व वासेपुर क्षेत्र के इसी बूथ पर वोटरों की लंबी कतार थी. वोटर सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंच चुके थे. यह सिलसिला दोपहर दो बजे तक जारी रहा. जबकि आजाद नगर स्थित बूथ संख्या 29 क व 29 ख, 33, 34, भूली बीटीए 27, 28, 32 में भी वोटिंग स्थिति सामान्य दिखी. वोटर दिन भर आते रहे, जबकि लंबी कतार नहीं मिली. वहीं शमशेर नगर पांडरपाला बूथ संख्या 57 की स्थिति ठीक ठाक थी.
वासेपुर में चला बैलेट का जादू
धनबाद. गैंग्स ऑफ वासेपुर के कारण सुर्खियों में आये वासेपुर इस बार अपेक्षाकृत शांत रहा. यहां बुलेट नहीं बैलेट का जादू चला. महिलाएं, युवा व बुजुर्ग बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे थे. वासेपुर, नया बाजार, कमर मकदुमी रोड, पांडरपाला, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, न्यू मटकुरिया व अन्य बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान देखने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement