धनबाद: धनबाद थाना अंतर्गत दामोदरपुर में बुधवार को एक युवक और युवती को स्थानीय लोगों ने एक घर से पकड़ा. सूचना पाकर पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले आयी. मुहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया कि युवक इस लड़की को बहुत दिनों से अपने घर में रखे हुए है. उन्हें दाल में काला लगता है. सदर पुलिस के समक्ष युवक ने युवती को अपनी पत्नी बताया. पुलिस जांच कर रही है.
क्या है मामला
झरिया सहाना पहाड़ी निवासी कृष्णा चौहान (बीसीसीएलकर्मी) का पुत्र राजेंद्र चौहान दामोदरपुर के अपने इस घर में अकेले रहता है. कृष्णा चौहान परिवार के साथ झरिया में ही रहते है. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि राजेंद्र के घर प्रतिदिन कई लग्जरी गाड़ियां लगती है. 19 वर्ष की लड़की को लगभग दो माह से घर के अंदर बंद कर रखा हुआ था. आज लड़की घर की चहारदीवारी फांद कर भाग रही थी इस दौरान लड़की के पैर में काफी चोट लग गयी और वहां के लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने तुरंत लड़की को पकड़ लिया और धनबाद पुलिस को सूचना दी. जब लड़के ने घर के बाहर लड़की को पकड़ना चाहा तो लोगों ने उसे भी पकड़ा और पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का यह भी कहना था कि प्रतिदिन कई युवक इस घर में आते थे और घंटा दो घंटा रहने के बाद चले जाते थे.
लड़की को बताया पत्नी
इधर, पूछताछ में लड़की बार-बार पता बदल रही थी. पहले उसने अपना पता झरिया बताया, जबकि उसके आधार कार्ड में कुसुंडा का पता लिखा हुआ था. लड़की ने हीरापुर पानी टंकी के पास रहने वाले तीन युवकों के नाम भी बताये जो कि उसके घर आते-जाते थे. राजेंद्र चौहान ने बताया कि उसने इस लड़की के साथ शादी की है. कोई गलत बात नहीं है. घटना के बाद थाना में राजेंद्र की मां भी पहुंच गयी. उसने बताया कि छठ पूजा के दौरान राजेंद्र इस लड़की को घर पर ले कर आया था. बताया कि इसके मां-पिता नहीं हैं. गरीब घर की लड़की है. पूजा के बाद चली जायेगी. लेकिन वह घर में ही रही. बेटा ने उससे शादी की है या नहीं, वह नहीं जानती.