22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती की मौत पर क्लिनिक में हंगामा

भूली: शक्ति मार्केट स्थित वर्मा क्लिनिक में इलाजरत गर्भवती महिला की मृत्यु के बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों ने जम कर हो-हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप रहे थे. भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया. बताया जाता है कि छोटकी बौआ न्यू क्वार्टर निवासी जितेंद्र कुमार […]

भूली: शक्ति मार्केट स्थित वर्मा क्लिनिक में इलाजरत गर्भवती महिला की मृत्यु के बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों ने जम कर हो-हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप रहे थे.

भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया. बताया जाता है कि छोटकी बौआ न्यू क्वार्टर निवासी जितेंद्र कुमार की पत्नी प्रतिभा देवी (21) दो माह से गर्भवती थी. उसका इलाज वर्मा क्लिनिक में इलाज चल रहा था. पेट दर्द की शिकायत पर बुधवार की सुबह उसे वर्मा क्लिनिक लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. मरीज की खराब स्थिति देख उसे रेफर कर दिया गया.

शहर के एक निजी अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला की मृत्यु हो गयी. इसके बाद परिजन ने वापस वर्मा क्लिनिक पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित भीड़ को देखते ही क्लिनिक संचालक डॉ एमके वर्मा बाहर चले गये. घटना के संबंध में संचालक डॉ एमके वर्मा ने बताया कि मरीज के इलाज मे कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. परिजन बेवजह हंगामा कर रहे हैं. मरीज की स्थिति पहले से ही काफी नाजुक थी. प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रेफर भी कर दिया गया था. ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी एक मरीज की मृत्यु होने के बाद परिजनों को बरगला कर उसे बोकारो रेफर कर दिया था. सच्चाई पता चलने पर परिजनों ने नर्सिग होम में जमकर तोड़-फोड़ और हंगामा किया था. अस्पताल कर्मियों की जमकर पिटाई भी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें