शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने जतायी चिंता, उपायुक्त को पत्र लिख दिया समंजन निर्देश राज्य में छठे स्थान पर धनबाद जिलासंवाददाता. धनबादसर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), धनबाद के कुल 1764.07 लाख रुपये अबतक समंजित नहीं हुए हैं. इसमें से असैनिक निर्माण कार्य के 1641.59 एवं कार्यक्रम मद के 122.48 लाख रुपये शामिल हैं. इस बड़ी राशि के समंजन नहीं होने पर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने चिंता जतायी है. मामले में उन्होंने उपायुक्त सह अभियान के जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए विशेष अभियान चला कर युद्ध स्तर पर इस अग्रिम राशि के समंजन का निर्देश दिया है. पत्र में उन्होंने कहा है कि एसएसए के संचालन के लिए विगत वर्षों में जिला द्वारा विमुक्त अग्रिम राशि समंजन होना बाकी है. इसके लिए इससे पहले विभिन्न स्तरों पर कई निर्देश दिये गये थे, बावजूद इसके अबतक राशि समंजन नहीं हुआ है. अब राज्य में समंजन मामले में धनबाद जिला छठे पायदान पर है. यह मामला वित्तीय अनियमितता का है, जो गंभीर एवं चिंताजनक भी है. अब मामले में अंकेक्षण आपत्तियां उठ रही हैं.राशि दुरुपयोग की संभावना : अपने पत्र में सचिव ने विमुक्त राशि के दुरुपयोग की भी संभावना जतायी है. कहा है कि पूर्ण समंजन नवंबर 2014 तक होना था, पर नहीं हुआ है. राशि समंजन नहीं होने पर उतनी ही राशि केंद्र सरकार चालू वित्तीय वर्ष के बजट में काट लेगी.युद्ध स्तर पर हो समंजन : सचिव ने मामले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने को कहा है. कहा है कि निर्धारित समय के अंदर राशि समंजन के लिए विशेष अभियान चलाया जाये और युद्ध स्तर पर इस अग्रिम राशि के समंजन की कार्यवाही हो.
BREAKING NEWS
जिले के 17 करोड़ रुपये नहीं हुए हैं समंजित
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने जतायी चिंता, उपायुक्त को पत्र लिख दिया समंजन निर्देश राज्य में छठे स्थान पर धनबाद जिलासंवाददाता. धनबादसर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), धनबाद के कुल 1764.07 लाख रुपये अबतक समंजित नहीं हुए हैं. इसमें से असैनिक निर्माण कार्य के 1641.59 एवं कार्यक्रम मद के 122.48 लाख रुपये शामिल हैं. इस बड़ी राशि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement