संवाददाता, धनबादनये साल में स्कूल फीस, किताबें, स्टेशनरी व स्कूल ड्रेस की बढ़ती कीमतों के बीच स्कूल वैन एसोसिएशन अभिभावकों को राहत देने पर विचार कर रहा है. एसोसिएशन ने डीजल व पेट्रोल की कम होती कीमतों को देखते हुए किराया कम करने के संकेत दिये हैं. इस सिलसिले में एसोसिएशन की जल्द ही बैठक होगी, जिसमें नये किराये तय किये जायेंगे. हालांकि नये किराये मार्च व अप्रैल महीने से लागू होंगे. सत्र की शुरुआत से होगा लागू : एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि किराये कम जरूर होंगे, लेकिन कितने कम होंगे इस पर एसोसिएशन की बैठक में विचार किया जायेगा. बैठक जल्द ही बुलायी जायेगी और नये सत्र से नये किराये लागू किये जायेंगे. नहीं बढ़ेगा राजकमल का किराया : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर ने नये सत्र से स्कूल बसों के किराये स्थिर रखने की घोषणा की है. प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि नये सत्र से किराया नहीं बढ़ेगा. नर्सरी कक्षा की फीस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी.अन्य स्कूलों में तय नहीं : सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य आरपी तिवारी ने बताया कि किराया स्थिर भी रह सकता है. वैसे बढ़ोतरी होगी भी तो कम (5-10 प्रतिशत) होगी. केवल डीजल की कीमतों पर किराया कम नहीं किये जा सकते. मेंटेनेंस कास्ट एवं चालक व खलासी के वेतन बढ़ाने होते हैं. वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी निर्णय नहीं हुआ है. 10-15 दिनों में इस पर निर्णय हो सकता है. किराया बढ़ने की संभावना कम दिख रही है. आइएसएल (आइएसएम) ने भी मामले में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है.
स्कूल वैन एसो. ने दिये किराया घटाने के संकेत
संवाददाता, धनबादनये साल में स्कूल फीस, किताबें, स्टेशनरी व स्कूल ड्रेस की बढ़ती कीमतों के बीच स्कूल वैन एसोसिएशन अभिभावकों को राहत देने पर विचार कर रहा है. एसोसिएशन ने डीजल व पेट्रोल की कम होती कीमतों को देखते हुए किराया कम करने के संकेत दिये हैं. इस सिलसिले में एसोसिएशन की जल्द ही बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement