05 बोक 44 – साडम में भाजपा की सभा मे शहनवाज हुसैनगोमिया. देश में भाजपा की सरकार आते ही महंगाई पर अंकुश लगा. लोग एक-दूसरे को भरमा रहे हैं. अब देश में हिंदू-मुसलिम का दौर खत्म हो गया. भारत में मुसलिम जितना सुरक्षित हैं तो पाकिस्तान व अन्य मुसलिम देशों में नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया है. अब कहीं कोई भेदभाव नहीं है. हम एक साथ मिल कर देश के विकास से जुड़ें. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कही. हुसैन गोमिया के साड़म में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. शहनवाज ने कहा : आप अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं तो भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ झारखंड में लायें. माधव लाल सिंह को भारी मतों से जितायें. गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. माधवलाल सिंह राज्य में मंत्री बनाये जायेंगे. भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह ने कहा कि गोमिया के विकास में जातपात की राजनीति नहीं की. सभी को साथ लेकर चलने का काम किया. विकास की बात कह माफिया वोट के लिए लोगों को भरमा रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. सभा को वरीय नेता गौतम सागर राणा, बिहार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, भरत यादव, देव नारायण प्रजापति, चंदना डे, जगदीश स्वर्णकार, आजसू के राजेश विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया. संचालन मोहन कुमार ने किया.
भविष्य संवारना है तो भाजपा को जितायें : शहनवाज
05 बोक 44 – साडम में भाजपा की सभा मे शहनवाज हुसैनगोमिया. देश में भाजपा की सरकार आते ही महंगाई पर अंकुश लगा. लोग एक-दूसरे को भरमा रहे हैं. अब देश में हिंदू-मुसलिम का दौर खत्म हो गया. भारत में मुसलिम जितना सुरक्षित हैं तो पाकिस्तान व अन्य मुसलिम देशों में नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement