24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की मजबूती राज्य में दोहराने की जरूरत : सीग्रीवाल

05 बोक 45 – जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के साथ विरंची नारायण व अन्य05 बोक 46 – सभा में उपस्थित लोग- महाराजगंज (बिहार) के सांंंसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की बोकारो-चास में नुक्कड़ सभाप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र की मजबूती को राज्य में दोहराने की जरूरत है. इसी मजबूती के अभाव में झारखंड की स्थिति बदतर हो गयी है. […]

05 बोक 45 – जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के साथ विरंची नारायण व अन्य05 बोक 46 – सभा में उपस्थित लोग- महाराजगंज (बिहार) के सांंंसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने की बोकारो-चास में नुक्कड़ सभाप्रतिनिधि, बोकारोकेंद्र की मजबूती को राज्य में दोहराने की जरूरत है. इसी मजबूती के अभाव में झारखंड की स्थिति बदतर हो गयी है. यह कहना है महाराजगंज (बिहार) के सांसद जर्नादन सीग्रीवाल का. वह शुक्रवार को बोकारो-चास में बोकारो में भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के पक्ष में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सीग्रीवाल ने कहा : झारखंड को सभी पार्टियां अनुसंधान के तौर पर लिया है. राज्य में कभी मां-बेटे के सहयोग से मधु खिलाकर क ोड़ा मारने वाली सरकार बनी है, तो कभी बाप-बेटे के सहयोग से बालू व कोयला खाने वाले की सरकार बनी है. श्री सीग्रीवाल ने बोकारो क ी जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.बोकारो के अच्छे दिन आने वाले है : श्री सीग्रीवाल ने कहा : बोकारो का नाम देश समेत विदेशों भी गर्व के साथ लिया जाता है. पर यहां के जनप्रतिनिधिओं के कारण यहां की स्थिति खराब बनी है. भाजपा के नेतृत्व में राज्य में मजबूत सरकार बनेगी जिससे बोकारो का अच्छा दिन आयेगा. बस जरूरत है यहां के लोगों को विकास के नाम पर मतदान करने की. कबोकारो के लिए रक्त की अंतिम बूंद भी दे दूंगा : बिरंची प्रत्याशी बिरंची नारायण ने कहा : बोकारो में जो भी जनप्रतिनिधि बना सिर्फ कोरा वादा के अलावा कुछ नहीं किया. बोकारो के विकास के लिए विजन की जरूरत है. पिछले प्रत्याशियों ने सिर्फ राजनीति की है. कहा : क्षेत्र में विकास करने के लिए ही प्रत्याशी बना हूं, अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए रक्त की अंतिम बूंद को भी जनता के लिए दे दूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें