धनबाद: हर माह की भांति इस माह भी महीने के अंतिम दिन रिटायर्ड व मृतक के आश्रितों को ऑन डेट पेमेंट किया गया. धनबाद में डीआरएम कार्यालय के सभा कक्ष में डीआरएम सुधीर कुमार की ओर से 107 लोगों को 10 करोड़ 83 लाख 84 हजार 946 रुपये का चेक भुगतान किया गया.
धनबाद में 68, चोपन में 16 व बरकाकाना में 23 लोगों को चेक दिया गया. डीआरएम ने रिटायर्ड कर्मियों व मृतक के आश्रितों के लिए उज्जवल, शांतिमय व सुखमय जीवन की कामना की.
इस मौके पर डीआरएम के अलावा एडीआरएम राजेश मोहन, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीएफएम नीरज कुमार, एपीओ सौरभ सावर्ण, कल्याण निरीक्षक राज कुमार साह, आलम हुसैन, अनुप कुमार, पीके दास, बीके सिंह व पीए साजिद और मुख्य कार्यालय अधीक्षक/ निपटारा विभाग एनके विश्वास आदि थे.