धनबाद : रविवार रात 12 बजे के बाद 14 ट्रेनों का समय बदल जायेगा. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. हालांकि 30 जून तक पुरानी समय सारणी से ही टिकट में ट्रेन का समय लिखा रहेगा. एक जुलाई से कंप्यूटर अपटेड होगा. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.
दो घंटे बाद नहीं रद्द होगा आरक्षण टिकट : रविवार रात बारह बजे के बाद टिकट रद्द के नियम में फेरबदल हो जायेगा. अब ट्रेन के खुलने के दो घंटे बाद आरक्षण टिकट रद्द नहीं होगा. इसे दो घंटे पहले रद्द कराना होगा. वहीं साधारण टिकट में टिकट जारी होने के बाद तीन घंटे के भीतर रद्द कराना होगा.
200 किमी व उससे अधिक दूरी के लिए लिया गया 72 घंटे पहले का टिकट, 24 घंटे पहले रद्द कराना होगा.
ब्लैक डायमंड में सुपरफास्ट चार्ज बढ़ जायेगा : एक जुलाई से ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में सफर के लिए टिकट में सुपरफास्ट चार्ज बढ़ जायेगा. साधारण टिकट में दस रुपये व एसी चेयर कार में 30 रुपये अतिरिक्त लगेगा. हालांकि इस ट्रेन की रफ्तार में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है.