धनबाद. सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की 339वीं शहीदी दिवस पर गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी पानी टंकी, बैंक मोड़, धनसार, शास्त्री नगर होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. 29 नवंबर को सबद कीर्तन किया जायेगा. मुख्य दीवान 30 नवंबर को सुबह दस बजे से दो बजे तक सजेगा. दिल्ली से आये रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह सबद गायन कर संगत को निहाल करेंगे. धर्म प्रचारक परमजीत सिंह गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह चावला, महासचिव अमरजीत सिंह राजपाल, जगजीत सिंह चावला, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, राजेंद्र सिंह चावला आदि सक्रिय हैं.
गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी
धनबाद. सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की 339वीं शहीदी दिवस पर गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक से प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी पानी टंकी, बैंक मोड़, धनसार, शास्त्री नगर होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ. 29 नवंबर को सबद कीर्तन किया जायेगा. मुख्य दीवान 30 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement