तोपचांची: तोपचांची प्रखंड परिसर के पीआरसी भवन सभागार में चितरपुर पंचायत के पिपराडीह में रास्ता निकालने व धाजाटांड़ में किसी परिवार का नाम बीपीएल सूची में नहीं रहने के मामले को लेकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इस दौरान ग्रामीणों ने तोपचांची से पिपराडीह भाया सतपहड़ी होते हुए दो छोर से सड़क निर्माण का सुझाव दिया.
दोनों के लिए सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर हल निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ चिंटू दोराईबुरु, थानेदार बैजू उरांव, बीपीआरओ विजय कुमार, मुखिया सीताराम महतो, दुर्योधन महता आदि उपस्थित थ़े.