if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन मिला कर बेचा जाता है डीजल!

सीबीआइ व निगरानी से शिकायत, तेल कंपनी के विजिलेंस ने जांच शुरू कीवरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद के कई पेट्रोल पंपो में केरोसिन मिलाकर डीजल की बिक्री की जाती है. सीबीआइ व तेल कंपनी के विजीलेंस को पत्र के माध्यम से यह शिकायत पहुंची है. पत्र तेल कंपनी के उच्चाधिकारी समेत मंत्रालय तक भी पहुंचायी गयी […]

सीबीआइ व निगरानी से शिकायत, तेल कंपनी के विजिलेंस ने जांच शुरू कीवरीय संवाददाता, धनबाद धनबाद के कई पेट्रोल पंपो में केरोसिन मिलाकर डीजल की बिक्री की जाती है. सीबीआइ व तेल कंपनी के विजीलेंस को पत्र के माध्यम से यह शिकायत पहुंची है. पत्र तेल कंपनी के उच्चाधिकारी समेत मंत्रालय तक भी पहुंचायी गयी है. पत्र में अलग-अलग एजेंसी व अधिकारियों से मिलावट की शिकायत की गयी है. केरोसिन कहां से आता है, कैसे मिलावट की जाती है, कैसे पंप संचालक मालामाल हो रहे हैं आदि. शहर के 20 पेट्रोल पंप के नाम हैं. एक तेल कंपनी की विजिलेंस टीम धनबाद से जांच कर लौट गयी है. सीबीआइ भी पत्र के आलोक में छानबीन कर रही है. पत्र व जांच के बारे में कोई भी जांच एजेंसी कुछ बोलने से बच रही है. चर्चा है कि जिस व्यक्ति के नाम से शिकायत की गयी है उसने खुद पत्र लिखने की बात से इनकार किया है. एक जांच एजेंसी ने पत्र लिखने वाले को तलब किया था. टैंकर का बॉडी निर्माण करने वाले के नाम पर जांच एजेंसी को पत्र लिखा गया है. लेकिन संबंधित व्यक्ति ने हलफनामा दिया है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है. बताया जाता है कि तेल के मिलावट के कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने ही उक्त पत्राचार किया है. संबंधित व्यक्ति का कारोबार ठप पड़ गया है. पहले वह मिलावटी कारोबार के कई मामले में आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें