चित्र परिचय: 29- रोड शो में शामिल झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, लक्ष्मण स्वर्णकार व अन्य बेंगाबाद. 14 वर्षों में नौ सरकारें बनी जिसमें राज्य की जनता ने मुझे सेवा के लिए 28 महीने दिये. अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने कई सराहनीय कार्य किये. परंतु भाजपा-कांग्रेस ने सांठ-गांठ कर झारखंड को लूटने का कार्य किया है. यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बेंगाबाद में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में मोदी की नहीं मरांडी की लहर है. अगर राज्य में झाविमो की सरकार बनी तो सर्वांगीण विकास किया जायेगा. झाविमो प्रत्याशी लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि जनता जागरूक हो चुकी है. जनता चुनाव में भाजपा को जवाब देगी. झाविमो नेता नीरज चौधरी ने कहा कि झारखंड का विकास झाविमो से ही संभव है. इस दौरान झाविमो सुप्रीमो के साथ पार्टी प्रत्याशी समेत अन्य नेताओं ने बेंगाबाद मुख्य बाजार में रोड शो किया. इस दौरान प्रकाश मंडल ने बाबूलाल के समक्ष झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर प्रो एचएन देव, प्रवीण राम, नुनूलाल मरांडी, टेको रविदास, मनोज यादव, रामप्रकाश सिंह, मनोज संघई, राकेश राणा, सुबोध गुप्ता, पिंकू कुमार देव, दशरथ शर्मा, महेश राम, चिंतामन सिंह, मुखिया अजय कुमार गुप्ता, कासिम अंसारी, रेणुलाल चौरसिया, मुन्ना सिंह, संजय चौधरी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इसके पूर्व श्री मरांडी हेलीकॉप्टर से बेंगाबाद पहुंचे. मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
BREAKING NEWS
भाजपा-कांग्रेस ने राज्य को लूटा : बाबूलाल
चित्र परिचय: 29- रोड शो में शामिल झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, लक्ष्मण स्वर्णकार व अन्य बेंगाबाद. 14 वर्षों में नौ सरकारें बनी जिसमें राज्य की जनता ने मुझे सेवा के लिए 28 महीने दिये. अपने छोटे से कार्यकाल में मैंने कई सराहनीय कार्य किये. परंतु भाजपा-कांग्रेस ने सांठ-गांठ कर झारखंड को लूटने का कार्य किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement