धनबाद: 20 मई 2006 तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लिट्टी-चोखा की जो दुकान खुली थी वह बंद हो गयी. दुकान तोड़ी जा रही है. अब वहां फूड प्लाजा बनेगा.
यह दुकान इस लिए भी खास थी कि इसका उद्घाटन तत्कालीन जीएम केसी जेना ने किया था. उस समय धनबाद में डीआरएम एके शुक्ला थे. दोनों ने लिट्टी खायी. लेकिन एक वह दिन था और एक आज का दिन है. अब उस दुकान का नामोनिशां नहीं रहेगा. धनबाद रेल मंडल में यह लिट्टी-चोखा की एकलौती दुकान थी.
खुलेगा फूड प्लाजा : धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर फूड प्लाजा खुल रहा है. लिट्टी चोखा दुकान के पीछे फूड प्लाजा के लिए जगह दी गयी है. सामने की दीवार को तोड़ा गया, लेकिन रास्ते के लिए आठ फुट ही जगह मिली. अधिक चौड़ा रास्ता करने के लिए लिट्टी-चोखा दुकान को हटाना पड़ा. लिट्टी-चोखा दुकान हटने से बीस फुट चौड़ा रास्ता हो जायेगा.