धनबाद: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य में सरकार बनाना या बनाने की कोशिश करना लोकसभा व राज्यसभा की अवमानना होगी. राज्य में राष्ट्रपति शासन की मंजूरी के लिए सदन में बहस के दौरान गृह मंत्री व वित्त मंत्री ने कहा था कि कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बनायेगी.
राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी दल के पास बहुमत नहीं है. राष्ट्रपति शासन की विधि पूरी होने के बाद चुनाव कराये जायेंगे. आब आये दिन मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि राज्य में झामुमो के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बना रही है. यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. यहां विधान सभा भंग कर चुनाव की मांग पार्टी राष्ट्रपति से कर चुकी है. बाबूलाल मरांडी बुधवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर श्रीराम दुबे, सरोज सिंह, रमेश राही, बलदेव महतो, सत्येंद्र मिश्र, नागेंद्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद थे.
झाविमो विधायक दल में टूट के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग दिन में सपना नहीं देखें. झाविमो के विधायक एकजुट हैंभाजपा नेता झाविमो के बारे में छोड़ अपनी सोचें. बाबूलाल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय झाविमो को असंतुष्टों की पार्टी बता रहे हैं, यह उनकी मजबूरी है. अभी ऐसे समय में भाजपा ने रवींद्र को अध्यक्ष बनाया है जब पार्टी संकट के दौर से गुजर रही है.
झाविमो तो जनता की पार्टी है. उन्होंने कहा कि राज्य की सभी लोकसभा व विधानसभा सीटों पर झाविमो लड़ेगी. दो तिहाई बहुमत से राज्य में झाविमो की सरकार बनेगी. ढुल्लू महतो के सवाल पर उन्होंने कहा कि धनबाद में माफिया कौन है यह सब जानता है. झाविमो की सरकार बनेगी तो रैक लोडिंग को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जायेगा. स्थानीय व बेरोजगारों को कोयला बेचने का मौका दिया जायेगा. बाबूलाल ने कहा कि वह गैर कांग्रेस व गैरभाजपा किसी भी मोरचा में शामिल होने को तैयार हैं.