धनबाद: जिले के विकास में 1706 करोड़ रुपया खर्च किये जायेंगे. कृषि क्षेत्र में 307 करोड़, एमएसइ क्षेत्र में 460 करोड़, नन प्राथमिक क्षेत्र में 578 करोड़ 77 लाख व अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 359 करोड़ 85 लाख रुपया खर्च करने की योजना है.
अग्रणी बैंक प्रबंधक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 1530 करोड़ रुपया की वार्षिक साख योजना तैयार की गयी थी. बैंकों को लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया.
जून माह में मुख्यालय स्तर पर क्रेडिट प्लान का संशोधन किया गया. 1530 करोड़ के लक्ष्य को बढ़ा कर 1706 करोड़ कर दिया गया. झारखंड के लिए 20 हजार 481 करोड़ 97 लाख की क्रेडिट प्लान तैयार किया गया है.