24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा क्रिकेट एकेडमी विजयी

धनबाद. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए की मेजबानी में लोदना में खेले गये रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जियलगोड़ा क्रिकेट एकेडमी को 29 रनों से हरा दिया. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाये. कुनैन कुरैशी ने दस चौके की […]

धनबाद. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए की मेजबानी में लोदना में खेले गये रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर- 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में जियलगोड़ा क्रिकेट एकेडमी को 29 रनों से हरा दिया. टाटा क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाये. कुनैन कुरैशी ने दस चौके की मदद से 69, कुसाग्र सिंह ने नौ चौके की मदद से 51, अमन वर्मा ने 18 व सूरज पासवान ने 12 रन बनाये. जियलगोड़ा की ओर से राज मुखर्जी व शुभम मंडल ने दो- दो विकेट लिये. जवाब में जियलगोड़ा क्रिकेट एकेडमी की टीम आछ विकेट पर 166 रन ही बना सकी. युवराज सिंह ने 73 रन बनाये. टीसीए की ओर से रितिक रविदास ने 16 रनदेकर दो विकेट लिये. एसओसी विजयी: एक अन्य मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेटर्स ने डीएनएस को 188 रनों से हराया. एसओसी ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 222 रन बनाये. ध्रुव चौहान ने 70, नीरज सिंह ने 40 व रवि ने 22 रन बनाये. अंकित गुप्ता ने 28 रन देकर चार व आबिद सैपी ने दो विकेट लिये. जवाब में डीएनएस की टीम 34 रन ही बना सकी. शशि ने आठ रनदेकर चार व गौतम ने 15 रन देकर चार विकेट लिये. आइएसएल झरिया विजयी : वीणा मेमोरियल अंडर-18 के तहत खेले गये एक मैच में आइएसएल झरिया ने डीपीएस को चार विकेट से हराया. डीपीएस ने पहले खेलते हुए 111 रन बनाये. सुवराज सिंह ने 23 वविक्रम रंजन ने 16 रन बनाये. आदर्श सिंह नौ रनदेकर पांच व आबेद अली ने दस रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में आइएसएल ने छह विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया. अभिजीत सिंह ने 43 रन बनाये. डीीपएस की ओर से आर्यमान लाला व आरका सरकार ने दो- दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें