(फोटो)धनबाद. एक बूढ़ी मां को उसका छोटा बेटा परेशान कर रहा है. वह अपने बड़े भाई व बहन को भी तंग करता रहा है. पीडि़ता कल्याणी चटर्जी ने धनबाद थाना में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. कल्याणी वीमेंस हॉस्टल की संचालक कल्याणी चटर्जी ने थाना प्रभारी को दिये पत्र में कहा है कि उसके छोटे बेटे उदयन चटर्जी ने रात में फोन कर धमकी दी. आस्ता कल्याणी टावर में चल रहे काम को बंद नहीं करने की भी चेतावनी दी. घर पर आकर गाली-गलौज की. बड़े बेटे के घर पर जाकर काम रहे मिस्त्री को भगा दिया. आपत्ति जताये जाने पर उसने मारपीट की. फ्लैट में ताला बंद कर दिया है और 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है. साथ ही जान मारने की धमकी दी है. शिकायत के ढाई माह बाद भी केस दर्ज नहींधनबाद. वाच एंड वार्ड कॉलोनी निवासी अंजना देवी ने आरोप लगाया है कि छह सितंबर को घर में पति, सास, ससुर व गोतिनी ने मारपीट कर उसे जलाने का प्रयास किया. धनबाद थाना में इसकी शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. महिला का आरोप है कि रात को फोन कर दोस्तों के साथ धमकी दिया जा रहा है. बच्चों को परेशान कर रहे हैं. महिला ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी मायके में रह रही है. ससुराल वाले खर्च भी नहीं दे रहे हैं. सामाजिक रीति-रिवाज से वर्ष 2004 में बेटी की शादी की थी. पीडि़ता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले प्रताडि़त करने लगे. वर्ष 2010 में धनबाद थाना में ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. ससुराल वाले बांड भरकर कभी तंग नहीं करने का आश्वासन दिये थे.
छोटे बेटे से परेशान मां पुलिस की शरण में
(फोटो)धनबाद. एक बूढ़ी मां को उसका छोटा बेटा परेशान कर रहा है. वह अपने बड़े भाई व बहन को भी तंग करता रहा है. पीडि़ता कल्याणी चटर्जी ने धनबाद थाना में शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. कल्याणी वीमेंस हॉस्टल की संचालक कल्याणी चटर्जी ने थाना प्रभारी को दिये पत्र में कहा है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement