22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बीबी के चक्कर में हवालात पहुंचा रेलकर्मी

वरीय संवाददाताधनबाद. रेलकर्मी प्रमोद कुमार दो शादियां करने व दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस हवालात पहुंच गये. पत्नी शीतल साव की शिकायत के आलोक में पत्नी रहते हुए दूसरी शादी रचाने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में दर्ज केस में प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी […]

वरीय संवाददाताधनबाद. रेलकर्मी प्रमोद कुमार दो शादियां करने व दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में शुक्रवार को पुलिस हवालात पहुंच गये. पत्नी शीतल साव की शिकायत के आलोक में पत्नी रहते हुए दूसरी शादी रचाने, दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में दर्ज केस में प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी पत्नी व सास को भी थाना लाया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. दोनों बीबी पहली पत्नी होने का दावा कर रही हैं. हवालात में बंद प्रमोद धनबाद रेल मंडल में चौपन में पोस्टेड है. हील कॉलोनी में आवास है. वह खुद को बेकसूर बता रहा है. उसका कहना था कि शीतल से पूछ कर उसने निशा से शादी की है. शीतल इससे इनकार कर रही है. प्रमोद की माने तो निशा कैंसर से पीडि़त है. उम्मीद नहीं थी कि मां बनेगी. लेकिन बनी. घर वाले के कहने पर उसने शीतल से शादी की. मां धमकी देती थी कि एक बेटा है शादी कर लो नहीं तो जान दे देंगे. घरवालों के कारण वह अब मझदार में फंस गया. शीतल से वर्ष 2013 अप्रैल में शादी की थी. शीतल को झाझा में रखता था, धनबाद नहीं लाता था. पुलिस छानबीन में खुलासा हुआ है कि दामोदरपुर में किराये मकान में रहता था. वहीं निशा से प्रेम हुआ दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. घरवालों से शादी की बात छुपायी. घरवालों के कहने पर सामाजिक रस्म के साथ शीतल से शादी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें