गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में स्थित न्यू डीलक्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मोबाइल दुकान में रविवार की रात चोरों ने लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. चोर चदरे की सीलिंग तोड़ कर दुकान में घुसे थे. चोरी गये सामान में एलक्ष्डी-एलसीडी टीवी, डीवीडी, पंखा, मोबाइल, पैन ड्राइव एवं नकद नौ हजार रुपये है.
चोर जाते-जाते मोबाइल का डिब्बा दुकान में ही छोड़ गये तथा अन्य सामान को बिखेर दिया. दुकान मालिक गांव भीतर, धर्मशाला रोड निवासी अब्दुल हन्नान ने बताया कि सोमवार की सुबह नौ बजे दुकान खोलने पर उन्हें चोरी का पता चला. घटना के बारे में तत्काल गोविंदपुर पुलिस को जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी अभय शंकर मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिये. उन्होंने दुकान मालिक से पूरी जानकारी ली. अब्दुल हन्नान ने बताया कि रविवार की रात साढ़े दस बजे वह दुकान बंद कर घर गये थे.
व्यवसाय से संबंधित कई कागजात भी चोर अपने साथ ले गये हैं. शिकायती आवेदन में लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने का दावा किया गया है. दुकान के लिए एसबीआइ से पांच लाख रुपये का व्यवसाय लोन लेने की बात कही जा रही है.