धनबाद : ऊर्जा विभाग के हीरापुर डिवीजन कैंप में रविवार को बंगला डीड पर बिजली कनेक्शन नहीं दिये जाने के विरोध में लोगों ने जम कर हंगामा किया. विद्युत कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार के एक सप्ताह में कनेक्शन देने के आश्वासन पर उपभोक्ता शांत हुए. उपभोक्ता प्रकाश चंद्र देव व बहादुर मंडल का कहना था कि बोर्ड की ओर से जानबूझ कर कैंप रविवार को रखा गया था. रविवार को कोर्ट बंद रहता है. ऐसे में हिंदी में डीड कैसे बन सकता है.
क्या है मामला : रविवार को ऊर्जा विभाग के सभी डिवीजन में कैंप लगा था. ऑन द स्पॉट नया कनेक्शन व लोड बढ़ाने संबंधी आवेदन लिया जा रहे थे. लगभग एक दर्जन उपभोक्ता नये कनेक्शन के लिए हीरापुर डिवीजन आवेदन देने पहुंचे. उन्हें यह कर लौटा दिया गया कि यह बंगला डीड है. हिंदी में डीड लाइये तो कनेक्शन दिया जायेगा. इतना कहना था कि उपभोक्ता शोर मचाने लगे और ऊर्जा विभाग के वरीय अधिकारी से बातचीत करने के लिए गेट के अंदर घुसने लगे.
मामला तूल पकड़ता देख कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार चेंबर से निकले और सभी उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि सभी का आवेदन स्वीकृत किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर हिंदी में डीड दे, सभी को नया कनेक्शन दे दिया जायेगा. इसके बाद सभी उपभोक्ता शांत हुए और 20-20 रुपया का रसीद कटा कर आवेदन जमा किया.