फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादशहर के ज्यादातर तालाबों में अब भी गंदगी का अंबार लगा है. सफाई के नाम पर कई जगह खानापूरी हुई तो कई जगह स्थानीय लोगों को खुद जुटना पड़ा. बावजूद इसके तालाब उतने साफ नहीं हैं. अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं एवं खास कर छठ व्रतियों को इंफैक्शन का डर सता रहा है. इसके साथ घर के कई बुजुर्गों को छठ घाट तक जाने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में लोगों ने विकल्प के तौर पर अपने घरों में ही स्थायी टब बनाना शुरू कर दिया है. जबकि कुछ लोग अस्थायी रूप से भी इसकी व्यवस्था कर रहे हैं. श्रम विभाग के आवासीय परिसर में रह रहे श्रम अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मां और पिताजी को तालाब तक जाने में परेशानी है. यहां के छठ तालाब भी स्वच्छ नहीं हैं. ऐसे में घर पर ही स्थायी टब बनवाया है, जो हर वर्ष काम आयेगा. इस त्योहार में साफ-सफाई और नियम का बहुत महत्व है.सफाई की मांग : कांग्रेस की जिला महामंत्री बिलकिस खानम ने छठ महापर्व को देखते हुए जिला प्रशासन एवं नगर निगम से तालाबों की बेहतर साफ-सफाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि स्वच्छता के इस पर्व में तालाबों की साफ-सफाई बहुत मायने रखती है.
गंदगी से बचने को घरों में बन रहा टब
फोटो प्रतीकसंवाददाता. धनबादशहर के ज्यादातर तालाबों में अब भी गंदगी का अंबार लगा है. सफाई के नाम पर कई जगह खानापूरी हुई तो कई जगह स्थानीय लोगों को खुद जुटना पड़ा. बावजूद इसके तालाब उतने साफ नहीं हैं. अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं एवं खास कर छठ व्रतियों को इंफैक्शन का डर सता रहा है. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement