नारी शक्ति समिति दामोदा ने की दिवाली में पर्यावरण रक्षा की अपील नवंबर माह में होगी परीक्षा20 बोक 77 – बच्चों के बीच पोशाक वितरण करती नारी शक्ति समिति अध्यक्षा पूनम मिश्राप्रतिनिधि, दुगदाबीसीसीएल की दामोदा कोलियरी शाखा में नारी शक्ति समिति ने दीपावली के पूर्व बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, फुलझरी का वितरण किया. यहां प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के बीच समिति ने मिठाई बांटी़ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नारी शक्ति समिति बरोरा क्षेत्र की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने दीपावली में पर्यावरण की सुरक्षा का आह्वान किया. उन्होंने विस्फोटक पटाखे फोड़ने की बजाय फुलझरी जलाने की अपील की़ कहा : दीपावली का पर्व आपस में भाईचारा, प्रेम, स्नेह का पर्व है.शीघ्र दी जायेगी मशीनें : श्रीमती मिश्रा ने इस प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षुओं की परीक्षा नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में ली जाने की जानकारी दी़ कहा : इसके अलावे केंद्र को दो सिलाई मशीन बहुत जल्द उपलब्ध कराने की बात कही. इस दौरान अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने बच्चों से गणित, अंगरेजी, हिंदी की मौखिक परीक्षा भी ली़ परीक्षा में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर जवाब दिया़ कार्यक्रम को सफल बनाने में नारी शक्ति समिति की चेतना कुमार, एंंगला शिवराम, शोभना सक्सेना, कुमारी उपेंद्रा, रोनिका वारिक, मोना बाघ, पुष्पा सिंह, दीपिका गुप्ता, अमीता सिन्हा एवं परियोजना पदाधिकारी अरुण कुमार अभियंता, गौतम महंथी सुरक्षा पदाधिकारी केके झा आदि उपस्थित थे़
नाशस ने बांटे वस्त्र, मिठाई व फुलझरी
नारी शक्ति समिति दामोदा ने की दिवाली में पर्यावरण रक्षा की अपील नवंबर माह में होगी परीक्षा20 बोक 77 – बच्चों के बीच पोशाक वितरण करती नारी शक्ति समिति अध्यक्षा पूनम मिश्राप्रतिनिधि, दुगदाबीसीसीएल की दामोदा कोलियरी शाखा में नारी शक्ति समिति ने दीपावली के पूर्व बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, फुलझरी का वितरण किया. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement