धनबाद: हाउसिंग कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल के पास शुक्रवार की रात मारपीट और फायरिंग हुई. इससे भगदड़ मच गयी. लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मुहल्ले के गौतम कुमार सिंह ने धनबाद थाना में जेसी मल्लिक रोड निवासी रणविजय सिंह, विशुनपुर निवासी अंकित कुमार, हाउसिंग कॉलोनी जनता फ्लैट निवासी अमित कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह व जय प्रकाश नगर निवासी नवीन कुमार सिंह के खिलाफ तेजी व उतावलेपन से गाड़ी चलाना, मना करने पर गाली गलौज करना व जान मारने की नीयत से फायरिंग व सार्वजनिक स्थान में शरारत करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी अंकित को पकड़ कर शनिवार को जेल भेज दिया.
क्या है मामला : गौतम कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े 11 बजे दो बाइक पर सवार तीन तीन युवक पूजा पंडाल के पास तेज गति से जा रहे थे. वोलेंटियर ने दोनों बाइक सवार को रोका और गाड़ी धीरे-धीरे चलाने को कहा. इस बात पर सभी गाड़ी से उतार गये और मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दिया. आरोप है कि इस दौरान रणविजय सिंह ने पिस्तौल निकाली और दो फायरिंग कर दी. इस दौरान वहां पर भगदड़ की स्थिति बन गयी, लेकिन लोगों के सूझ-बूझ के कारण मामला शांत हुआ. मारपीट करने वाले अंकित को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाकी सभी भागने में सफल रहे. पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है.