Advertisement
स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार घायल
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर कुर्मीडीह मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो ने मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार शिव पूजन सहाय को कड़ी टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो के संपर्क में श्री सहाय दूर तक घसीटाते हुए चले गये. सर्वेश्वरी समूह से जुड़े और जयप्रकाश नगर निवासी श्री सहाय अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (10 एच […]
केंदुआ : केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर कुर्मीडीह मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो ने मंगलवार की दोपहर मोटरसाइकिल सवार शिव पूजन सहाय को कड़ी टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो के संपर्क में श्री सहाय दूर तक घसीटाते हुए चले गये. सर्वेश्वरी समूह से जुड़े और जयप्रकाश नगर निवासी श्री सहाय अपनी हीरो होंडा मोटरसाइकिल (10 एच 8571) से घर आ रहे थे.
आनन-फानन में उन्हें धनबाद नर्सिग होम लाया गया, वहां से सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनका दायां पैर व हाथ टूट गया है. चेहरे पर भी चोट आयी है.
बताया जाता है कि दोपहर करीब ढाई बजे श्री सहाय हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से केंदुआ की ओर से धनबाद की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्री सहाय अपनी दिशा में चल रहे थे. इसी बीच धनबाद की ओर से तेज गति से आ रहे सिल्वर रंग की स्कॉर्पियो (जेएच10 एन-9200) ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो तेज गति से केंदुआ की ओर जा रही थी. लोगों ने थाना में सूचना दी. इसी बीच स्कॉर्पियो में सवार तीन-चार लोग भीड़ को देख मौके से फरार हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस तरह से स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, उससे साफ लग रहा था कि स्कॉर्पियो चालक नशे में था. दोनों गाड़ियों को केंदुआडीह पुलिस जब्त कर थाना ले गयी.
किसकी है स्कॉर्पियो
यह स्कॉर्पियो किसकी है? इस संबंध में केंदुआडीह थाना से कोई जानकारी नहीं मिल पायी. प्रभात खबर ने डीटीओ ऑफिस से जानकारी ली, तो पता चला कि जेएच10 एन-9200 नंबर की स्कॉर्पियो 5 अक्तूबर, 2007 को निबंधित हुई है. इसके मालिक का नाम उमर अंसारी, पिता-इदरीस मुंशी, पता-पूरनाडीह बस्ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement