धनबाद :सीएमआरआइ के पूर्व निदेशक टीएन सिंह ने अभियंत्रण के क्षेत्र में गुणवत्ता पर जोर दिया है. उन्होंने बताया कि देश में बेरोजगार अभियंताओं की खड़ी हो रही फौज चिंता का विषय है.वह सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स धनबाद लोकल सेंटर की ओर से आइएसएम के मैनेजमेंट हॉल में 47 वां अभियंता दिवस को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन अपने देश के एक अभियंता भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था, जिन्होंने अभियंत्रण के क्षेत्र में वह मुकाम बनाया जहां अब तक कोई नहीं पहुंच सका.
विशिष्ट अतिथि बीआइटी सिंदरी के पूर्व निदेशक डॉ.एसके सिंह ने कहा कि विश्वेश्वरैया का व्यक्तित्व बहुआयामी था. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के विकास के लिए नित्य नये -नये प्रयोग में गुजार दिये. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर के सचिव सह उप निदेशक सिंफर अमरनाथ ने विश्वेश्वरैया के जीवन मूल्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला, जबकि बीके शरण ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन आइएसएम के प्रो. अजीत कुमार ने किया. मौके पर आइएसएम , सिंफर, डीजीएमएस, बीसीसीएल, बीआइटी सिंदरी, रेलवे, डीवीसी, एसीसी, टिस्को, सेल तथा बीएसएनएल के अभियंता उपस्थित थे.