धनबाद: धनबाद थाना अंतर्गत लाहबनी धैया में एक 35 वर्षीया महिला के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान उसे निर्वस्त्र कर दिया गया.
घटना के बाद महिला ने अपने पति को सूचना दी और दोनों ने धनबाद थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस घटनास्थल गयी, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले सारे लोग वहां से फरार हो गये.
क्या है आरोप : थाना में 35 वर्षीया पीड़िता ने बताया कि वह अपने आंगन में नहा रही थी. उसका गंदा पानी गली में बह रहा था. इसी बात को लेकर पड़ोसी शंकर बाउरी व उसकी पत्नी अन्य दो परिवार के लोगों के साथ वहां पर इकट्ठा हो गये. उस दौरान एक आरोपी की पत्नी ने महिला का पेटीकोट खोल दिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोप के अनुसार इस दौरान पीड़िता निर्वस्त्र हो गयी, लेकिन उसके साथ मारपीट की जाती रही. घटना के बाद पीड़िता का पति भी पहुंचा, इसके बाद भी मुहल्ला वालों ने मारपीट की. घर पर रोड़ेबाजी भी की.