धनबाद: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने जून, 2014 में ली गयी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. धनबाद की श्वेता गुप्ता सीएस में क्वालिफाइ करने वाली एकमात्र स्टूडेंट्स हैं.
परीक्षा में धनबाद चैप्टर से 75 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 23 विद्यार्थियों ने सीएस में एक-एक मॉड्यूल पास किया है. धनबाद चैप्टर के चेयरमैन बीके पारूई ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है.
सचिव रितु रितोलिया ने बताया कि इस बार परीक्षा का परिणाम आशा के अनुरूप नहीं रहा. बताया कि दो सितंबर को नये कंपनीज एक्ट 2013 पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसमें कोलकाता की सीएस ममता बिनानी व्याख्यान देंगी.