धनबाद : जिले में व्याप्त गंभीर बिजली संकट पर आज यहां भाजपा की नींद खुली. पहली बार पार्टी की ओर से बिजली संकट पर विभाग के जीएम को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें तीन दिनों के अंदर संकट का समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी गयी.
शनिवार को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के जीएम से मिला. जिले में व्याप्त बिजली संकट के लिए विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि इस विभाग को बंद ही कर देना चाहिए.
श्री सिन्हा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर स्थिति नहीं सुधरी तो विभाग के जीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. भाजपा इस मामले में जनता के साथ है. बकाया को ले कर डीवीसी एवं विभाग के बीच चल रहे विवाद से जनता को कोई मतलब नहीं है.
बिजली संकट के खिलाफ पार्टी सड़क पर उतरेगी. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय झा, रवि सिन्हा, जिला मंत्री सावित्री देवी, धनबाद नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार, निर्मल प्रधान शामिल थे.