गुमला: बुधवार की शाम टोटो से अपहृत घाघरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंसरी के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो की रिहाई के लिए मांगी गयी फिरौती की रकम लेकर गुरुवार को गयी उनकी बहन सरोज टोप्पो को भी अपराधियों ने बंधक बना लिया.
दोनों भाई-बहन अभी अपराधियों के कब्जे में हैं. सरोज रायडीह स्कूल में शिक्षिका हैं. वहीं धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो इन दोनों के चचेरे भाई हैं. जानकारी के अनुसार, अपहर्ताओं ने प्रकाश टोप्पो को छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये फिरौती मांगी थी. गुरुवार की सुबह चार बजे से प्रकाश व सरोज के मोबाइल का स्वीच ऑफ है. अपराधियों ने भी परिजनों से किसी प्रकार का संपर्क नहीं किया है. पुलिस लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है, लेकिन दोनों भाई-बहन का पता नहीं चला है.
रात दो बजे गयी थी सरोज : बुधवार रात दो बजे प्रकाश टोप्पो की बहन सरोज टोप्पो व अन्य दो लोग मुन्नू व मुकुल पुलिस को बिना बताये फिरौती की रकम देने के लिए टोटो चले गये. अपराधियों ने फोन कर सरोज टोप्पो को अकेले पैसा लेकर आने को कहा. अपराधियों के निर्देश के अनुसार सरोज पैसा देने अकेले गयी. अब तक वहां से नहीं लौटी. इधर, टायर दुकान के पास सरोज के लौटने का इंतजार कर रहे मुन्नू व मुकुल ने सुबह घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. अपहरण मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. हालांकि पुलिस लगातार टोटो व आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चला रही है. अपराधियों ने मोबाइल बंद कर लिया है. जिस कारण उनको ट्रेस करना मुश्किल हो गया है.
स्कूल से लौटने के क्रम में प्रकाश हुए थे अगवा
प्रकाश टोप्पो अन्य दिनों की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद शाम छह बजे अपने घर गुमला शहर स्थित डुमरटोली मुहल्ला लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने टोटो के समीप उन्हें रोक कर अगवा कर लिया. परिजनों को रात आठ बजे अपहरण की जानकारी प्रकाश के मोबाइल से ही मिली.