पुटकी : पुटकी, करकेंद, मुनीडीह व भागाबांध में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पुटकी थाना परिसर में थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह, मुनीडीह ओपी में प्रभारी नीलमणि खलको, बालूडीह चौक पर सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीएवी मुनीडीह में मुनीडीह प्रोजेक्ट ऑफिसर ए मुस्तफी, डीएवी अलकुसा में पीबी एरिया जीएम वीके गोयल, डेफोडिल्स एकेडमी करकेंद में प्राचार्य तापस बनर्जी, आइपीएस करकेंद में विद्यालय के संस्थापक सदस्य एनपी शर्मा, पुटकी अंचल कार्यालय में सीओ सुरेंद्र कुमार, डब्ल्यूजे एरिया कार्यालय में जीएम जेएस महापात्रा, पीबी एरिया में जीएम वीके गोयल ने झंडोत्तोलन किया.
Advertisement
पुटकी और केंदुआडीह क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
पुटकी : पुटकी, करकेंद, मुनीडीह व भागाबांध में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पुटकी थाना परिसर में थाना प्रभारी सरोज कुमार सिंह, मुनीडीह ओपी में प्रभारी नीलमणि खलको, बालूडीह चौक पर सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीएवी मुनीडीह में मुनीडीह प्रोजेक्ट ऑफिसर ए मुस्तफी, डीएवी अलकुसा में पीबी एरिया जीएम वीके गोयल, […]
केंदुआ. गणतंत्र दिवस पर केंदुआडीह थाना क्षेत्र में थाना, स्कूलों एवं कई सार्वजनिक स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर कई जगह रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुसुंडा जीएम कार्यालय में जीएम सुनील निगम ने केंदुआडीह थाना व टीओपी में प्रभारी सह इंस्पेक्टर वीर कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
इस अवसर पर जीएम ऑफिस में उमंग ठक्कर, एपीएम वेदप्रकाश, अशोक सिन्हा समेत सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी थे. वहीं केंदुआडीह थाना में हरि प्रसाद पप्पू, रामगोपाल भुवानियां, चंद्रदेव यादव, मो सरफुद्दीन, गीता सिंह, तमाल राय आदि थे. रेल थाना कुसुंडा में प्रभारी धनंजय राय, गोंदूडीह ओपी में प्रभारी बीके दीक्षित ने झंडोत्तोलन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement