धनबाद/पंचेत : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत धैया के रहने वाले फरार प्रेमी जोड़ा बुधवार को पंचेत में पकड़ा गया. पंचेत ओपी की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सदर थाना के हवाले कर दिया. इसको लेकर पंचेत ओपी और सदर थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ. लड़की के परिजन उसे लगातार मनाने की कोशिश करते रहे, मगर वह उसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. पुलिस ने दोनों को हिरासत में रखा है.
क्या है मामला : 29 दिसंबर को धैया की रहने वाली युवती और वहीं के रहने वाला युवक राजेश राम घर से फरार हो गया था. मामले में लड़की के परिजन ने युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. युवक वहां से भाग कर पंचेत के एमएस टाइप कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर में रहा था. बुधवार को लड़की के परिजन उसे खोजते हुए पंचेत ओपी जा पहुंचे, जहां उसका फोटो देख कर एक स्थानीय युवक ने उसे पहचान लिया. उसके बाद पंचेत ओपी की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर धनबाद थाना भेज दिया.