धनबाद : राज्य के सरकारी विद्यालयों में बंद पड़े टैब मंगलवार से खुल जायेंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण टैब को बंद रखने का दिशा-निर्देश दिया गया था. मालूम हो कि 31 हजार विद्यालयों में टैब के माध्यम से उपस्थिति बनाने से लेकर ई विद्यावाहिनी से जुड़े अन्य कार्य हाे रहे हैं.
Advertisement
31 हजार स्कूलों के बंद टैब कल से खुलेंगे
धनबाद : राज्य के सरकारी विद्यालयों में बंद पड़े टैब मंगलवार से खुल जायेंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण टैब को बंद रखने का दिशा-निर्देश दिया गया था. मालूम हो कि 31 हजार विद्यालयों में टैब के माध्यम से उपस्थिति बनाने से लेकर ई विद्यावाहिनी से जुड़े अन्य कार्य हाे रहे हैं. टैब […]
टैब के खुलने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के संदेश आने के कारण चुनाव के दौरान इसे बंद रखने को कहा गया था. इस दौरान झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों को अपने मोबाइल से ऑनलाइन उपस्थिति बनाने को कहा गया था. इसके लिए विद्यालय के एक शिक्षक को 300 रुपये भी देने को कहा गया था.
लेकिन शिक्षकों ने मोबाइल से उपस्थिति बनाने का विरोध किया था. इस कारण शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति बनाने से लेकर विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने से संबंधित कार्य बाधित रहा. मतगणना के बाद टैब का प्रयोग शुरू करने से संबंधित पत्र जिलों को भेज दिये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है.
4500 और स्कूलों को दिये जायेंगे टैब
राज्य के वैसे विद्यालय जिसमें बच्चों की संख्या वर्तमान में 30 से कम है, उन स्कूलों को भी टैब दिये जायेंगे. राज्य में लगभग 4500 प्राथमिक व मध्य विद्यालय ऐसे हैं जहां बच्चों की संख्या 30 से कम है. इन विद्यालयों को प्रथम चरण में टैब नहीं दिये गये थे. लेकिन अब इन स्कूलों को भी टैब देने पर विचार किया जा रहा है, ताकि इन विद्यालयों के शिक्षक भी ऑनलाइन उपस्थिति बना सकें.
टैब की मरम्मत विकास कोष से
विद्यालयों को दिये गये टैब की मरम्मत विद्यालय विकास कोष से करायी जायेगी. शिक्षक संगठनों का कहना था कि खराब टैब की मरम्मत के लिए विद्यालय को राशि नहीं दी गयी है. टैब के रख-रखाव पर होने वाले खर्च का वहन विकास कोष से किया जायेगा
उपस्थिति पर मांगी गयी रिपोर्ट
ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनानेवाले पारा शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सत्यापन रिपोर्ट मांगी गयी है. जिलों से सत्यापन रिपोर्ट नहीं भेजे जाने के कारण लगभग आठ हजार पारा शिक्षकों को जुलाई, अगस्त व सितंबर का मानदेय नहीं मिला है. जिलों को 30 दिसंबर तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
मैट्रिक -इंटर का मॉक टेस्ट आठ जनवरी से
धनबाद. मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2020 के लिए मॉक टेस्ट आठ जनवरी से होगा. इंटर का मॉक टेस्ट दो पाली में व मैट्रिक का एक पाली में होगा. मॉक टेस्ट 10 जनवरी तक चलेगा.
ऑडिट के लिए पैसे लिये जाने की जांच का आदेश
धनबाद. स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिलनेवाली राशि के लिए होनेवाली ऑडिट के लिए एजेंसी द्वारा पैसा लिये जाने के मामले की जांच का आदेश दिया गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने चतरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement