तोपचांची का रहने वाला था बिरूवा हाड़ी
Advertisement
चुनाव ड्यूटी में पाकुड़ गये जमाडा कर्मचारी की मौत
तोपचांची का रहने वाला था बिरूवा हाड़ी धनबाद : जमाडा का सफाई सेवक बिरूवा हाड़ी (58)की मौत गुरुवार की सुबह चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गयी. वह चुनाव ड्यूटी में पाकुड़ गया था. बिरूवा जमाडा के तोपचांची स्वास्थ्य अंचल में सेवारत था. अपने पीछे वह एक विवाहिता पुत्री व विवाहित पुत्र छोड़ गया है. चुनाव […]
धनबाद : जमाडा का सफाई सेवक बिरूवा हाड़ी (58)की मौत गुरुवार की सुबह चुनाव ड्यूटी के दौरान हो गयी. वह चुनाव ड्यूटी में पाकुड़ गया था. बिरूवा जमाडा के तोपचांची स्वास्थ्य अंचल में सेवारत था. अपने पीछे वह एक विवाहिता पुत्री व विवाहित पुत्र छोड़ गया है. चुनाव ड्यूटी मेंं उसे पाकुड़ भेजा गया था. वहां अंतिम चरण में शुक्रवार को मतदान है.
उसका एक सहयोगी जमाडाकर्मी एटक के उप महासचिव मो असलम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने प्रबंधन से मांग की है कि मृत बिरूवा की तमाम बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाए. साथ ही उसके एक आश्रित को नियोजन दिया जाए. बिरूवा हाड़ी का 42 माह का वेतन जमाडा में बकाया है.
ठंड के कारण हालत हुई गंभीर : एटक नेता मो असलम के अनुसार पाकुड़ में चुनाव ड्यूटी में जहां ठहरने की व्यवस्था थी, वहां ठंड से बचने के लिए उचित प्रबंध नहीं था. इस वजह से उसे ठंड लग गयी. गंभीर हालत में गुरुवार सुबह वह चुनाव सामग्री ढो रहा था कि एकाएक गिर पड़ा. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement