22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : सिंफर के अस्थायी कर्मियों ने की अधिकारियों से मारपीट, 3 घायल

वेतन भुगतान को लेकर विवाद, पुलिस ने एक कर्मी को हिरासत में लिया धनबाद : वेतन भुगतान की मांग को लेकर सिंफर के अस्थायी कर्मचारियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में प्रशासनिक अधिकारी दशमथ मुर्मू, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सुनील कुमार और निदेशक के चालक तापस कुमार ठाकुर […]

वेतन भुगतान को लेकर विवाद, पुलिस ने एक कर्मी को हिरासत में लिया
धनबाद : वेतन भुगतान की मांग को लेकर सिंफर के अस्थायी कर्मचारियों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ मारपीट भी की. मारपीट में प्रशासनिक अधिकारी दशमथ मुर्मू, प्रोजेक्ट असिस्टेंट सुनील कुमार और निदेशक के चालक तापस कुमार ठाकुर घायल हो गये.
मामले की सूचना सिंफर निदेशक डॉ प्रदीप सिंह ने पुलिस को दी. पुलिस ने एक कर्मचारी धैया मंडल बस्ती निवासी मंटुकांत मंडल को हिरासत में ले लिया. कर्मचारियों का कहना है कि डेढ़ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार सिंफर में 172 अस्थायी कर्मचारी हैं. सिंफर की ओर से पुलिस को बताया गया कि 40-50 कर्मचारियों का दल पूर्वाह्न 10 बजे दो नंबर गेट से अंदर घुसे और हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि उनका वेतन बकाया है.
अभी भुगतान किया जाये. निदेशक उन्हें समझाने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान उन्होंने धक्का-मुक्की करने लगे. बीच बचाव करने आये उनके चालक व दूसरे अधिकारियों के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान सिंफर के गार्ड ने मुख्य द्वार बंद करने की कोशिश की. इस बीच सभी कर्मचारी बाहर आ गये. मंटुकांत मंडल अंदर ही रह गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
क्या कहते हैं सिंफर के निदेशक
सिंफर निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अस्थायी कर्मचारियों का पिछले माह का वेतन भुगतान हो चुका है. ऊपर से आदेश है कि कर्मचारियों को नहीं रखा जाये. मगर हम लोग अपने खर्चे से उन्हें वेतन भुगतान कर रहे हैं. इसमें कई कर्मचारी हैं जो हाजिरी बनाकर भाग जाते थे. इसीलिए उनकी दो जगह हाजिरी बनवाने का आदेश था. सभी को चिह्नित कर ही उन्हें सैलरी देनी है. इसलिए अक्तूबर माह का पैसा नहीं दिया गया है. यही बात उन्हें समझायी जा रहा थी मगर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. कहा कि अनुशासनहीन कर्मचारियों को निकाला जायेगा.
थाना में भी चला हाइवोल्टेज ड्रामा
कर्मचारी मंटुकांत मंडल को हिरासत में लेने के बाद सभी कर्मचारी थाना पहुंच कर हंगामा करने लगे. वह पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगा रहे थे. वहां भी उन लोगों ने हो-हल्ला किया. कर्मचारी को नहीं छोड़ने पर सभी देर तक थाना में जमे रहे.
अस्थायी कर्मचारी ने की निदेशक के खिलाफ पुलिस में शिकायत
अस्थायी कर्मचारी विशु हाड़ी ने भी निदेशक प्रदीप कुमार सिंह और प्राशसनिक अधिकारी दशमथ मुर्मू के खिलाफ थाना में शिकायत की है. उसने कहा है कि वह कार्यालय में काम कर रहा था. तभी ये लोग आये और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए धक्का-मुक्की और मारपीट की. कहा कि कर्मचारी अपना डेढ़ माह का बकाया वेतन मांग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें