झरिया व धनसार पुलिस में थाना क्षेत्र का विवाद
Advertisement
शॉवेल मशीन में शव, पुलिस ने छोड़ दिया
झरिया व धनसार पुलिस में थाना क्षेत्र का विवाद धनसार : बेरा पुल के समीप वर्षों से बंद बस्ताकोला ओपेन कास्ट परियोजना में खराब पड़ी शावेल मशीन में बुधवार की शाम लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा गया. धनसार पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. लेकिन शव नहीं उठाया. कारण थाना क्षेत्र का […]
धनसार : बेरा पुल के समीप वर्षों से बंद बस्ताकोला ओपेन कास्ट परियोजना में खराब पड़ी शावेल मशीन में बुधवार की शाम लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा गया. धनसार पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. लेकिन शव नहीं उठाया. कारण थाना क्षेत्र का विवाद बताया जाता है. मशीन के नीचे पत्थर पर खून मिलने के कारण हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
धनसार थाना प्रभारी भिखारी राम फिलहाल इस मामले में कुछ बताने से इंकार कर रहे हैं. मांझी बस्ती के कुछ लोग शौच करने देर शाम गये तो शव पर नजर पड़ी. शव के पास एक बोरा और बोतल पड़ा हुआ है.
पांच साल पहले भी यहीं मिला था शव : जिस जगह शव मिला है उस स्थान को लेकर धनसार व झरिया पुलिस में हमेशा विवाद होता रहा है. बुधवार को शव मिलने के बाद धनसार पुलिस ने झरिया थाना क्षेत्र बता शव को वहीं पर छोड़ दिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते हैं कि इस स्थान को लेकर दोनों थाना में हमेशा विवाद होता है.
यह विवाद तभी होता है जब यहां शव मिलता है. पांच वर्ष पूर्व भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जब इसी मशीन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था. दोनों थाना ने एक दूसरे का क्षेत्र बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया था. हालांकि उस वक्त धनसार पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement