17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री सेवा में सुधार की मुहिम

धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार दूसरे दिन गुरुवार को भी स्टेशन पहुंचे. एलेप्पी एक्सप्रेस का भी निरीक्षण किया. बुधवार की सख्ती का असर दिखा. थोड़ा सुधार हुआ. उन्होंने इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया. रेलवे के अनुसार मुख्यालय का निर्देश है कि डीआरएम अधिकारियों की टीम के साथ लगातार दस दिनों तक स्टेशन […]

धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार दूसरे दिन गुरुवार को भी स्टेशन पहुंचे. एलेप्पी एक्सप्रेस का भी निरीक्षण किया. बुधवार की सख्ती का असर दिखा. थोड़ा सुधार हुआ. उन्होंने इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया.

रेलवे के अनुसार मुख्यालय का निर्देश है कि डीआरएम अधिकारियों की टीम के साथ लगातार दस दिनों तक स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे. गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी. रेलवे का फोकस सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधा, इलेक्ट्रिक व पानी पर है.

फिर गये एलेप्पी की पैंट्री कार में : गुरुवार को डीआरएम बुधवार की तरह सवा दस बजे पूर्वाह्न स्टेशन पहुंचे और प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर खड़ी एलेप्पी की पेंट्री कार में गये. आज सफाई ठीक ठाक दिखी. नया फ्रिज लगाया गया था. डीआरएम ने एक्वा गार्ड लगाने को कहा. भोजन और चाय-कॉफी में उसी पानी का इस्तेमाल करने को कहा. स्टेशन के पानी से खाना पकाने से मना किया. फिर कोच में गये और सफाई थोड़ा ठीक देख संतुष्ट थे. यात्रियों ने कहा कि सफाई और बेहतर करने की जरूरत है.
वाटर बूथ गंदा है, टाइल्स बदलें : डीआरएम ने प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के पीने के लिए बने वाटर बूथ को बदलने को कहा. दो-तीन व चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म के वाटर बूथ के टाइल्स को बदलने को कहा गया.

बनेगा डॉग कैनाल रूम : डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान दो और डॉग कैनाल रूम बनाने का निर्देश दिया. पहले दो कैनाल रूम बना है. इसमें दो डॉग रहते हैं. बाकी बैरक में रहते हैं. स्टेशन के सामने सेफ्टी कैंप के पास दो डॉग कैनाल रूम बनेगा.
रेलवे कोर्ट भी गये डीआरएम : डीआरएम निरीक्षण के दौरान रेलवे कोर्ट भी गये. रेलवे कोर्ट परिसर में एपीपी व अधिवक्ताओं को बैठने के लिए दो रूम की कमी है. जिसे डीआरएम ने जगह को देखते हुए बनाने को कहा.

लगेंगे 250 नये पंखे : डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान कई पंखे बुधवार को खराब देखा था. मुख्यालय से 250 पंखे मिलेंगे. जिसे एलेप्पी समेत गंगा-दामोदर, गंगा-सतलज व इंटरसिटी आदि ट्रेनों में लगाने को कहा गया. एलेप्पी की पैंट्री कार काफी पुरानी हो चुकी है. एक पैंट्री कार का मेंटेनेंस हो रहा है. एक नयी पैंट्री कार धनबाद को मिलने वाली है. डीआरएम ने निर्देश दिया कि पैंट्री कार आते ही एलेप्पी में जोड़ दें.

फोर लेन में तेजी लाने को कहा : डीआरएम ने ठेकेदार को कहा कि वह स्टेशन परिसर में फोर लेन बनाने में तेजी लायें. ताकि गाड़ियों को पार्किग करने में दिक्कत न हो. साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों भी राहत मिले. सेफ्टी कैंप के सामने बन रही सड़क को पंद्रह दिनों में बनाने को कहा गया.

स्टेशन में गंदगी फैलाने पर जुर्माना : इधर, रेलवे बोर्ड के आदेश पर गुरुवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चला. खाना खा कर प्लेटफॉर्म पर ही खाना का पैकेट फेंक देना, जहां-तहां थूकने एवं अन्य तरह से गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. विशेष टिकट जांच अभियान में 262 बे-टिकट यात्री पकड़े गये. इनसे जुर्माना के रूप में 66,339 रुपये की वसूली की गयी. जांच में एसीएम चंद्रशेखर आजाद, एनके सिन्हा, मो सफी, जियाउद्दीन के साथ-साथ धनबाद के टिकट जांच दल एक, दो एवं गोमो के टीसी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें