धनबाद: टुन्नु हत्याकांड का अभियुक्त फहीम खान का भांज गॉडवीन ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. नाटकीय तरीके से गॉडवीन पुलिस को चकमा देते सीधे कोर्ट पहुंचा. पुलिस कोर्ट पहुंचने से पहले दबोचने की कोशिश में थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. तीन दिनों से पुलिस लगातार फहीम के बहनोई व संबंधियों के घर दबिश देकर हत्याकांड के नामजद को दबोचने के लिए छापामारी कर रही थी.
बैंक मोड़ पुलिस गॉडवीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. गॉडवीन टुन्नु हत्याकांड का राजफाश कर सकता है. ईद के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी. इधर कोर्ट ने टुन्नु हत्याकांड में नामजद फहीम के बहनोई नासिर खान, भांजे जियाउर खान उर्फ गोपी खान व गॉडवीन खान की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. घटना के बाद पुलिस ने इस संबंध में अर्जी दी थी. हालांकि गॉडवीन ने सरेंडर कर दिया है. अब फरार चल रहे नामजद पिता-पुत्र के खिलाफ पुलिस स्पेशल आधार बनाकर कोर्ट में शपथ पत्र दायर कर निर्धारित समय से पहले ईश्तेहार व कुर्की वारंट मांग सकती है. वरीय अधिकारियों ने इस मामले पर सरकारी अधिवक्ता से भी विचार-विमर्श किया है.
फ्लैश बैक : गुरुवार की रात वासेपुर लाला टोला निवासी टुन्नु खान को नवीनगर में गोली मार दी गयी थी. इलाज के दौरान सेंट्रल अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. टुन्नु के भाई सिंकू के बयान पर दर्ज एफआइआर में फहीम के बहनोई नासिर खान, भाजां गोपी व गॉडवीन तथा रांची के शेरु खान को नामजद किया गया है.