धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सुनवाई गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संजय सिंह, धनजी, डबलू मिश्रा, पंकज सिंह, विनोद सिंह, शूटर अमन सिंह, सोनू उर्फ कुर्बान अली, चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह, सागर उर्फ शिबू, की अदालत में पेशी करायी.
Advertisement
नीरज हत्याकांड में संजीव समेत 11 आरोपितों की पेशी
धनबाद : धनबाद नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सुनवाई गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह, जैनेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, संजय […]
अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक ओमप्रकाश तिवारी ने सहज जन सेवा केंद्र के संचालक साक्षी धीरज कुमार गुप्ता की गवाही करायी. उसने अदालत को बताया कि मैं अपने गांव आशानंदपुर में सहज जन सेवा केंद्र चलाता हूं.
30 मार्च 2017 को 8:15 से 8:30 बजे के बीच अपने जन सेवा केंद्र में था. बबलू सिंह उर्फ विनय वहां आये और बोले कि एक रेल का टिकट बनाना है. बच्ची से बात कर लो बच्ची का नाम विजय है. बबलू ने मेरा नंबर एक बच्ची को दिया. बच्ची ने हमें फोन कर डिटेल नोट करवाया. फिर मैंने टिकट बना दिया. वह टिकट हावड़ा से वाराणसी तक का था. यात्रा की तिथि 24 मार्च 2017 का टिकट 23 मार्च 2017 को बनाया था.
ट्रेन नंबर13005 का सेकेंड एसी का टिकट बनाया था. टिकट का 960 तथा सेवा शुल्क 20 रुपये बबलू सिंह ने दिये थे. बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता बीएम त्रिपाठी, मदन मोहन दरिप्पा, मो जावेद, देवीशरण सिन्हा, जया कुमार ने गवाह का प्रति परीक्षण किया. अब इस मामले में सुनवाई आठ अगस्त को होगी.
कोल शॉर्टेज मामले में पी के सामंता की गवाही पूरी : बीसीसीएल के कुइयां ओपनकास्ट प्रोजेक्ट के बुक स्टॉक में लाखों टन कोयला कम पाये जाने के मामले में सुनवाई गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय की अदालत में हुई. अदालत में साक्षी पीके सामंता का प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने पूरी की.
अदालत में आरोपी बस्ताकोला के पूर्व जीएम आरयू पांडेय, मैनेजर किशोर यादव, प्रोजेक्ट अफसर शंभु दयाल धुर्वा, सरित सुधा सरकार हाजिर थे. अब इस मामले में सुनवाई 29 अगस्त को होगी. विदित हो कि 2009 से अगस्त 2011 के बीच कुइयां ओपनकास्ट प्रोजेक्ट में जांच के दौरान 4,24,689 मिट्रिक टन कोयला कम पाया गया, जिससे कंपनी को 46 करोड़ 39 लाख 76 हजार 979 रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement