28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर होगा समाधान : डीसी

धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान तथा बेहतर विधि-व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी. रविवार को यहां धनबाद उपायुक्त के रूप में प्रभार लेने के बाद कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही […]

धनबाद : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा है कि जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान तथा बेहतर विधि-व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी. रविवार को यहां धनबाद उपायुक्त के रूप में प्रभार लेने के बाद कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही होना चाहिए. इसके लिए हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी. ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.

खुद आम लोगों से मिलेंगे. फोकस जन सरोकार पर होगा. इसके लिए लाभकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारेंगे. साथ ही जनता को प्रशासन के साथ जोड़ेंगे. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. अगर विधि-व्यवस्था ठीक रहती है तो विकास कार्यों में तेजी आती है. विधि-व्यवस्था पर पैनी नजर रहेगी.
47 वें उपायुक्त के रूप में संभाला प्रभार
2010 बैच के आइएएस अधिकारी अमित कुमार ने रविवार शाम धनबाद के 47 वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त ए दोड्डे ने उन्हें प्रभार सौंपा. कुमार ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ जल्द ही एक बैठक कर जिले की मूलभूत समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर उसका समाधान करेंगे.
विकास के लिए जो कुछ भी हो सकता है, वह किया जायेगा. जिले की समस्या के निराकरण में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे.
आर्थिक अपराध के साथ-साथ दूसरे तरह की अपराध पर भी लगाम लगायी जायेगी. इस दौरान उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राकेश कुमार दुबे, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगत, डीसीएलआर सतीश चंद्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया.
कौन हैं अमित कुमार
अमित कुमार मूलत : छपरा (बिहार) के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीजी किया. 2010 में यूपीएससी में चयनित हुए. झारखंड कैडर मिलने के बाद हजारीबाग में बतौर ट्रेनी प्रशिक्षण लिया. इसके बाद हुसैनाबाद (पलामू) तथा घाटशिला (जमशेदपुर) के एसडीएम रहे. पहली बार चतरा के डीसी बने. वहां से पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के डीसी बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें